बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो के मेधावी छात्र श्रीवत्स चटर्जी, सौम्य साकेत, ओम दिव्यदर्शी, निशांत राज, आदित्य नारायण सिंह ,आयुष तिवारी एवं शिवांश कुमार ने विभिन्न विषयों के ओलिंपियाड में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मेडलों की झड़ी लगा दी। शिव चटर्जी कक्षा 9वी के छात्र हैं, उसने अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन ऑफ कंप्यूटर ओलिंपियाड में रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन मैथ ओलंपियाड में जोनल रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन साइंस ओलंपियाड में सिल्वर मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड मेडल एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ संस्कृत ओलंपियाड में गोल्ड मेडल लाकर अपनी अनोखी प्रतिभा का परिचय दिया । वही सौम्य साकेत कक्षा 9वी के छात्र ने इंटरनेशनल फाउंडेशन साइंस ओलंपियाड में रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड ओलंपियाड में जोनल रैंक वन, इंटरनेशनल फाउंडेशन स्पेल टैलेंट ओलंपियाड में गोल्ड मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन हिंदी ओलंपियाड में सिल्वर मेडल, इंटरनेशनल फाउंडेशन इंग्लिश ओलिंपियाड में ब्रांज एवं इंटरनेशनल फाउंडेशन मैथ ओलंपियाड में सिल्वर मेडल लाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देकर विद्यालय, शहर, राज्य का नाम रोशन किया। साथ में नौवीं कक्षा के छात्र ओम दिव्यदर्शी ने सिल्वर और ब्रांड मेजर जीते। निशांत राज नवमी के छात्र ने भी दो सिल्वर मेडल जीते ,आदित्य नारायण सिंह ने एक सिल्वर दो ब्रॉन्ज मेडल, आयुष तिवारी सिल्वर मेडल एवं शिवांश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।
वही प्राचार्य सूरज शर्मा को भी उनके बिशिष्ट योगदान के लिये फॉउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
सभी मेधावी छात्रों को विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रातः विशेष प्रार्थना सभागार में इन सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है । किसी भी बड़े प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जो हमारे विद्यालय के सफलता के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा । उन्होंने अन्य छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जरूर शामिल हो एवं अपनी प्रतिभा का परिचय देने में संकोच न करें । उन्होंने सफल छात्रों के सहयोगी शिक्षकों बधाई दी। ईस दौरान विद्यालय के उप-प्राचार्य नरेंद्र कुमार, प्रभारी गोपाल चंद्र मुंशी एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों से पदक विजेताओं का स्वागत किया, और उनका हौसला बढ़ाया।