झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय के डॉ. रोशन शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

नितेश वर्मा,बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय, बोकारो के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक डॉ. रोशन शर्मा को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा “सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक (सत्र 2024-25)” सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार महेश्वरी, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय कुमार शुक्ला, एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष महावीर सिंह उपस्थित थे।

डॉ. शर्मा को यह पुरस्कार उनकी तीन श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया — कोमेमोरैटिव ट्रॉफी, साइटेशन ऑफ एक्सीलेंस, और ₹10,000 की कैश ऑनरेरियम।

विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. शर्मा की मेहनत और समर्पण बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रेरित करने में सहायक रहा है।

चिन्मय मिशन की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर. एन. मल्लिक, उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार समेत समस्त शिक्षकों ने डॉ. शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

प्रोफेशनल टैक्स में निबंधन के दौरान होने वाली कठिनाईयों कोलेकर वाणिज्यकर आयुक्त से मिला झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

admin

बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में सिनेमिक्स एस 120 बेसिक पर प्रशिक्षण का आयोजन

admin

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

admin

Leave a Comment