निरसा

चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक संपन्न;लिए गए कई निर्णय

रिपोर्ट :- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबर आजतक):-चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी,एगारकुण्ड – सह- कार्यपालक पदाधिकारी, चिरकुंडा के विनोद कुमार कर्मकार, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन और चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों की एक बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने की ! बोर्ड बैठक में बोर्ड के द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सूचीबद्ध तरिके से चयन करते हुए प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया, बस पड़ाव हेतु माडा विभाग की जमीन के लिए उपायुक्त को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, पुल पुलिया निर्माण का प्रस्ताव का निर्णय लिया गया , चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाले होल्डिंग पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है, स्ट्रीट वेंडर और सब्जी मंडी में लग रही दुकानों से रुपया 5 से रुपया 20 तक कर लेने का निर्णय लिया गया है,चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में सामूहिक शौचालय और टॉयलेट की देखभाल हेतु सुलभ इंटरनेशनल को देने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा ली गई !पैतृक अवशिष्ट प्रबंधन का डीपीआर बनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है ! कौशल विकास केंद्र में अवस्थित तीन दुकान और श्रम कल्याण के समीप स्थित मैरिज हॉल का टेंडर कराने का निर्णय लिया गया है ! वहीं श्रम कल्याण केंद्र में स्थित पुराने भवन को तोड़ने का प्रस्ताव उपायुक्त महोदय को भेजने का निर्णय लिया गया ! इसके अलावा केएमसीईएल कारखाने के अंतर्गत आने वाले और चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 13, 14, 15, 16 के परिवारों के आवास और रोजगार की सुरक्षा के लिए संरक्षण देने का कार्य चिरकुंडा नगर परिषद करेगी जो की विधि सम्मत किया जाएगा इसमें नगरपालिका जांच कराकर सरकार और उपायुक्त महोदय के पास प्रस्ताव भेजने का कार्य किया जायेगा इस बात का बैठक में निर्णय लिया गया ! इस बोर्ड बैठक के मौके पर पार्षद मोहम्मद आरिफ, विजय यादव, सुशील कुमार चंद्रवंशी, जगन्नाथ गोस्वामी,रानी कराई, अभय राखा, नैना शर्मा, नसीमा खातून, अभिषेक दास, प्रदीप गोराई, बुल्टी दे, संजीव कुमार सिंह, प्रतिमा देवी, मनोज यादव, रिंकी खान, सुनीता देवी, और नगर परिषद कार्यालय के चीनू बनर्जी, अमर दास, राजा आलम, सबा परवीन, अनूप कुमार आदि लोग उपस्थित थे !

Related posts

बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रमके तहत धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा जोगरात पहुंचे

Nitesh Verma

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Nitesh Verma

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया

Nitesh Verma

Leave a Comment