निरसा

चिरकुंडा नगर परिषद में बने आश्रय गृह का निरीक्षण करने पहुंचे मॉनिटरिंग कमिटी शैलटर फॉर अर्वन होमलेस स्कीम,झारखण्ड सरकार के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार पांडे

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा(खबर आजतक):-चिरकुंडा नगर परिषद में बने आश्रय गृह का निरीक्षण करने पहुंचे मॉनिटरिंग कमिटी शैलटर फॉर अर्वन होमलेस स्कीम, झारखण्ड सरकार के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार पांडे ! जिनका चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी- सह- कार्यपालक पदाधिकारी, चिरकुंडा विनोद कुमार कर्मकार ने बुके देकर स्वागत किया ! वहीं डॉ अरविंद कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह आश्रय गृह में कौन क्या बुक कर रहा है उसमे क्या कमी है क्या सुधार करने की जरूरत है किस चीज की आवश्यकता है वैसे बिन्दुओं को देखना हैं ! उन्होंने कहा कि मुख्य बिंदु यह है कि जो भी व्यक्ति जिनके पास आश्रय नहीं है बाहर से आए हैं रहने की जगह नहीं है बुजुर्ग हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं उनको यहां लाया जाए उन्हें सड़क पर रहने की जरूरत नहीं है सरकार ने आश्रय गृह बना कर दिया है वह यहाँ रहे जब तक रहना चाहते हैं रह सकते हैं रहने की पाबंदी नहीं है ! वहीं डॉ अरविंद कुमार पांडे ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, मुख्य प्रबंधक मुकेश निरंजन और सी एम एम अरुण बड़ाइक के साथ जाकर आश्रय गृह का निरीक्षण किया वहां ठहरने वाले लोगों के एंट्री रजिस्टर को देखा और वहाँ के कर्मचारियों से पूछताछ की और उनको को उचित दिशा निर्देश दिए !

Related posts

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् मध्य विद्यालय एगारकुंन्ड दक्षिण में बच्चे बच्चियों की स्वास्थ की जांच हुई

Nitesh Verma

धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 3 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना

Nitesh Verma

अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति ने स्वर्गीय बामापदो बाउरी की श्रद्धांजलि सभा मनाई

Nitesh Verma

Leave a Comment