झारखण्ड बोकारो

चेंबर आफ कामर्स प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने किया मतदान पर चर्चा

स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिले में मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, इसे बढ़ाने को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने चेंबर आफ कामर्स बोकारो के सदस्यों के साथ मतदान पर चर्चा की। इस चर्चा में सभी आयु वर्ग के सदस्य शामिल थे।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने चर्चा में शामिल सभी सदस्यों से स्वयं मतदान करने एवं समूह के दूसरें लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र 02 किमी के दायरें (अंदर) में स्थापित है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) केंद्रों में बिजली, पंखा, पर्याप्त रौशनी के लिए लाइट, पीने का शुद्ध पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, सहयोग के लिए वोलेंटियर आदि की जानकारी दी। वहीं, 85 प्लस बुजुर्गों/ दिव्यांगजनों जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा रखी है।


चर्चा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी)* ने आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत को लेकर जारी विभिन्न एप वोटर हेल्प लाइन एप, सि-विजिल एप, सक्षम एप, केवाइसी एप आदि के संबंध में विस्तार से बताया। मतदान करना ही, हमें समानता का अधिकार देता हैं, मतदान करने के क्रम में कोई बड़ा – छोटा नहीं होता है। उन्होंने शहरी उदासीनता को त्याग करते हुए नैतिक कर्तव्य को समझते हुए सभी को आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने का अपील किया।
चर्चा क्रम में मनोज कुमार, एल एम कुमार, राज कुमार जयसवाल, रवि प्रसाद, अनूप भोलोटिया, सुभाष जैन, संजय कुमार, मुकेश अग्रवाल, विपीन अग्रवाल, सैरव जैन, गौतम जैन, राजीव कुमार आदि ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Related posts

जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में बताई गई बातों का पालन करने का दिया निर्देश

admin

तीन-दिवसीय साहित्योत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी तार्किक व बौद्धिक क्षमता

admin

जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने गोमिया विधानसभा को लूटने का काम किया है : चितरंजन

admin

Leave a Comment