झारखण्ड राँची

चेंबर चुनाव: टीम परेश गट्टानी ने पंडरा कृषि बाजार में किया पदयात्रा, व्यापारियों से की टीम के सदस्यों के पक्ष में वोट की अपील

किसी भी स्थिति में मंडी शुल्क जैसे व्यवहारिक व्यवस्था लागू नहीं होने देंगे: परेश गट्टानी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): फेडरेशन झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम परेश गट्टानी के प्रत्याशियों ने बुधवार को पंडरा बाजार में पदयात्रा कर, व्यापारियों से अपनी टीम के सदस्यों के पक्ष में वोट की अपील की। पंडरा बाजार के व्यापारियों ने चेम्बर की वर्तमान टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए, आभार जताया और आगामी चुनाव में अपना वोट टीम के प्रत्याशियों के पक्ष में देने के लिए आश्वस्त किया।

चेम्बर के महासचिव एवं वर्तमान अध्यक्षीय उम्मीदवार परेश गट्टानी ने पंडरा बाजार के साथ ही राज्य की सभी कृषि मंडियों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य कराने का भरोसा दिलाते हुए यह भी आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसी भी स्थिति में मंडी शुल्क जैसे व्यवहारिक व्यवस्था लागू नहीं होने दी जाएगी।

इस पदयात्रा में राँची चैम्बर के अध्यक्ष संजय माहुरी,आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन कुमार, सचिव रोहित कुमार, राम इकबाल और परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलग, प्रवीण लोहिया, राहुल सबू, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील केडिया, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला शामिल थे।

Related posts

नये विचारों के साथ शोध करे : कुलपति

Nitesh Verma

BSL के सिंटर प्लांट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Nitesh Verma

सरयू राय ने मुख्यमंत्री से बन्ना गुप्ता के आरोपों को खारिज करते हुए जाँच कराने की माँग की

Nitesh Verma

Leave a Comment