झारखण्ड राँची

चैम्बर प्रतिनिधियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात कर पुरानी माँगों पर विचार का किया आग्रह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रविवार को राँची स्टेशन पर आयोजित ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य सह डीआरयूसीसी प्रतिनिधि नवजोत अलंग ने खुशी जताते हुए कहा कि इस योजना के तहत एक तरफ जहाँ राँची डिविजन के दो स्टेशनों को अमृत भारत योजना की सौगात मिल रही है। वहीं राज्यभर से 20 रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा जिससे यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी।

इस मौके पर ही चैम्बर प्रतिनिधियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से भी मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और अपनी पुरानी मांगों पर विचार का आग्रह किया। नवजोत अलंग ने राँची से हावड़ा और राँची से बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को जरुरी बताते हुए इस पर जल्द विचार का आग्रह किया। कुछ अन्य माँगें भी रखी गई जिनमें मुख्यतः राँची बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनऊ तक करने, राँची से योग नगरी ऋषिकेश के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू करने, राँची कामाख्या को सप्ताह में 2 दिन करने, राँची चोपन एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने और सप्ताह में 1 दिन झारखंड स्वर्ण जयंती का परिचालन बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा होकर करना शामिल है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने चेंबर की सभी मांगों पर प्रमुखता से विचार के लिए आश्वस्त किया। इस प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर उन्होंने प्रदेश की रेल सुविधा पर चर्चा हेतु झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक के लिए भी आश्वस्त किया।

इस मौके पर डीआरएम प्रदीप गुप्ता, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, डीसीएम देवराज बनर्जी, एडीआरएम उपस्थित थे।

इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि नवजोत अलंग, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल, डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्र जैन एवं सदस्य देवेश अज़मानी शामिल थे।

Related posts

विश्व महासागर दिवस पर एनसीसी कैडेटो ने निकाली जागरूकता रैली

Nitesh Verma

2023 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं ने सीएमपीडीआई का किया दौरा

Nitesh Verma

बोकारो : इंटर परीक्षा केंद्र का डीसी-डीडीसी ने किया निरीक्षण

Nitesh Verma

Leave a Comment