कसमार गोमिया झारखण्ड पेटरवार बोकारो

जंगली हाथियों की झुंड ने किसानों के खेतों में लगाए गए फसलों को कुचल कर किया बर्बाद

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के आदिवासी गांव लरबदार में शुक्रवार की रात्रि में 18 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया । गांव में जंगली हाथी आने की खबर पाकर ग्रामीण सचेत हो गए । जंगली हाथियों की झुंड ने आतंक मचाकर कई किसानों के खेतों में लगाए गए तरबूज ,खीरा एवं कई फसलों को खाकर और पैरो तले कुचल कर बर्बाद कर दिया था जिससे किसानों को एक लाख से ज्यादा की संपति बर्बाद हो गई थी।
पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने बताया कि 18 जंगली हाथियों का झुंड शुक्रवार की रात्रि 10 बजे लरबदार गांव स्थित तालाब में पहुंचा और जलक्रीड़ा करते हुए पानी पी ओर वापस गोला क्षेत्र की ओर चले गए। दो दिनों से लगातार जंगली हाथियों का आगमन गांव में होने के कारण ग्रामीण काफी भयभीत है

Related posts

राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

जनहित एवं राष्ट्रहित में सदैव आवाज बुलंद करते रहेगा श्री करणी सेना: धर्मवीर

Nitesh Verma

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Nitesh Verma

Leave a Comment