नितीश मिश्र राँची
राँची/पाकुड़(खबर_आजतक): कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार के देर शाम जारी अधिसूचना में पाकुड़ में बतौर उपायुक्त के पद पर जमशेदपुर के डीडीसी मनीष कुमार को पदस्थापित किया गया है।
वही पाकुड़ के उपायुक्त रहे मृत्युंजय बरनवाल को कार्मिक विभाग में योगदान करने का आदेश जारी अधिसूचना में कही गई है।