झारखण्ड बोकारो

जरूरतमंदों की सेवा अनमोल : डॉ अरविंद कुमार

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) रोटरी क्लब चास द्वारा सदर अस्पताल, बोकारो में व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि मरीज, बुजुर्ग एवं दिव्यांग को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह व्हीलचेयर सदर अस्पताल को भेंट की गई है। बिनोद चोपड़ा ने कहा की आपात स्थिति में यह बेहद उपयोगी साबित होगी।

विज्ञापन


कार्यक्रम के संयोजक कमल तनेजा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई उत्तम सेवा नहीं है। कमल तनेजा ने कहा की रोटरी सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहती है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने पर रोटरी क्लब चास के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मरीजों एवं चलने में असमर्थ लोगों को सुगमता एवं सहूलियत होगी।
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे। मुकेश ने बताया कि स्वर्गीय शशि तनेजा की पुण्य स्मृति में तनेजा परिवार के सहयोग से व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है। मुकेश अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में सदर अस्पताल की प्रबंधक डॉक्टर नीतिका तिवारी,कुमार अमरदीप,संजय बैद, राज कुमार जायसवाल, चनप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन अग्रवाल, मंजीत सिंह, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

Related posts

रांची में एक बार फिर ED की दबिश, जमीन कारोबारी के ठिकाने पर मारी रेड

admin

राष्ट्रपति से राजभवन में मिले हेमन्त सोरेन, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया अभिनंदन

admin

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

admin

Leave a Comment