अपराध झारखण्ड धनबाद

जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला किया गया जब्त

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा आज एग्यारकुण्ड आंचल अंतर्गत अवैध रूप से संचालित सक्षम उद्योग प्रतिष्ठाण में छापेमारी कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि संयुक्त रूप से जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी जीएसटी के पदाधिकारी, सेल टैक्स की टीम एवं खान निरीक्षक द्वारा यह छापेमारी किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सक्षम उद्योग प्रतिष्ठान में दो ट्रैकों में कोयला लोड करते हुए पकड़ा गया तथा उस क्षेत्र में वृहद मात्रा में कोयला फैला हुआ पाया गया। जिसे ईसीएल मुगमा एरिया एवं सीआईएसएफ के सहयोग से कोयला को जब्त कर ईसीएल को सुपुर्द किया गया। वहीं दोनों ट्रकों को निरसा थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिष्ठाण के मालिक एवं जमीन रैयत के ऊपर प्राथमिक की दर्ज करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी,राज्य कर उपायुक्त श्री ग़ालिब अंसारी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविंद्र ठाकुर, खान निरीक्षक श्री विनोद प्रमाणिक, राज्य कर सहायक उपायुक्त श्री ध्रुव नारायण राय एवं श्री शामिक कुमार शामिल थे।

Related posts

आदिवासी हिन्दू हैं, उन्हें सरना कोड की आवश्यकता नहीं: फूलचंद तिर्की

admin

Jharkhand: CM सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, बोले- भाजपा ने पिछले 20 वर्षों से राज्य की संपत्ति को लूटा

admin

गौरव अग्रवाल ने किया नए भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो तपन शांडिल्य को सम्मानित

admin

Leave a Comment