खेल झारखण्ड बोकारो

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल 2023-24 प्रतियोगिता का हुआ समापन

पुरुष वर्ग में चास एवं महिला वर्ग में चास की टीम बनी विजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) :रविवार को एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल सेक्टर- 4/F बोकारो के फुटबॉल मैदान में पर्यटन, कला, संस्कृति, एवं खेलकूद , युवा – कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची, के आदेशानुसार जिला खेल कार्यालय बोकारो के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का समापन हुआ, इस दौरान समापन प्रतियोगिता में *मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्ति श्री जी एवं आयोजन पदाधिकारी के रूप में जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बूंड मैडम , विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ,एन.सी वर्गिस , जिला ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री गोपाल ठाकुर के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला चास प्रखंड एवं कसमार प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम एक-एक गोल के साथ बराबर हुए, ट्राई ब्रेकर (पेनल्टी शूटआउट) के द्वारा विजेताओं का निर्णय किया गया, जिसमें चास पुरुष टीम विजेता घोषित हुआ एवं कसमार की टीम उपविजेता हुए, महिला वर्ग में एक ही टीम चास उपस्थित रहे जिन्हें सीधे जोनल खेलने के लिए क्वालीफाई कर दिया गया । इस आयोजन में सहयोग कर रहे थे बोकारो जिला प्रशासन, जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक चौहान महतो, निर्णायक रेफरी के रूप में महेंद्र सर, रमेश महतो ,विश्वनाथ महतो, चिंता मानी, विनोद बोदरा, हीरालाल महतो, डोली कुमारी के द्वारा सफल फुटबॉल प्रतियोगिता कराया गया।

Related posts

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Nitesh Verma

इंदरजीत सिंह बने इंडियन यूथ काँग्रेस (आउटरीच सेल ) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष

Nitesh Verma

अच्छी ख़बर : अटकलो पर लग सकता है विराम, बोकारो से जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा , बीएसएल व एएआई के बीच MOU पर हुआ करार…

Nitesh Verma

Leave a Comment