झारखण्ड धनबाद

जिले में धुंआ उगल रहे फैक्ट्रियों की जांच कर इस पर रोक लगाने की पहल करें : उपायुक्त

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक):- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की गई।बैठक में सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम एवं जिले में फैले कचरे के उठाव समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण समिति श्री विकास पालीवाल ने बैठक में उपस्थित लोगों को बैठक के एजेंडा के बारे में बताया। उन्होंने ई- वेस्ट मैनेजमेंट एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रदूषण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में धुंआ उगल रहे फैक्ट्रियों की जांच कर इस पर रोक लगाने की पहल करें। उपायुक्त ने घरों, सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा खदान से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थो का सही तरीके से निपटान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गंगा समिति की बैठक के एजेंडा के बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति, श्री विकास पालीवाल ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दामोदर और बराकर नदी में यह समिति कार्य कर रही है। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट किए नदियों में ना छोड़ा जाए यह सुनिश्चित हो। साथ ही वृक्षारोपण एवं ऑर्गेनिक खेती भी कराना इस समिति की जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान तैयार करने को निर्देशित किया।मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडेय, खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,धनबाद से आशुतोष आनंद, बीसीसीएल के पदाधिकारी, बीबीएमकेयू, सिम्फ़र, ईसीएल आईएसएल कारखाना निरीक्षक, सिविल सर्जन कार्यालय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

हेल्पिंग हैंड्स द्वारा श्मशान घाट काली मंदिर के परिसर में किया गया पौधरोपण

Nitesh Verma

“गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं ” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

Nitesh Verma

बोकारो : इंजरी रिपोर्ट ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें : पीडीजे

Nitesh Verma

Leave a Comment