झारखण्ड राँची

जेसीआई एक्सपो 12 अक्टूबर से, इस बार लगेंगे 300 से अधिक स्टॉल: अरविंद राजगढ़िया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची के सबसे बड़े ट्रेड फेयर एक्स्पो उत्सव को लेकर तैयारियाँ पूरी होने को है जिसका आयोजन जेसीआई राँची द्वारा 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राँची के मोराबादी मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष यह एक्सपो का 26वाँ संस्करण है। इस दौरान सोमवार को एक्सपो उत्सव के ऑफिस मोराबादी मैदान में डीलर कम इनफ्लुएंसर मीट एवं प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी थीं। उन्होंने कहा कि एक्सपो राँची का त्योहार है और वो भी हर वर्ष एक्सपो में आती हैं चाहे अतिथि बनकर या फिर घूमने। उन्होने कहा कि उन्होंने एक्सपो को टाउन हॉल से मोराबादी मैदान तक बड़ा होता हुआ देखा है। डॉ. महुआ माजी ने जेसीआई के सदस्यों के साथ-साथ सभी स्टॉल धारकों को बधाई देते हुए एक्सपो के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ उन्होंने राँचीवासियो से कहा कि इस उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दें।

एक्सपो उत्सव 2023 के टाइटल स्पॉन्सर अदिति ओरो डेंटल केयर, शैलबाए डिवाइन, अनअकैडमी एवं एसोसिएट पार्टनर तेजस्विनी कंस्ट्रक्शन, फोटोन गैलेक्सी, बागला सिक्योरिटीज एंड ऑटोमेशन, अल्पाइन मैंगो टैंगो, कैफिनेटर्स, बालाजी नमकीन, एआरबी फोटोग्राफी एवं स्वर्ण भूमि बैंक्वेट है।

जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने बताया कि 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस एक्सपो में राँचीवासी सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खरीदारी का आनंद ले सकते हैं। इस बार एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल लगा रहे हैं।

वहीं एक्सपो 2023 के मुख्य संयोजक संजय जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो हम सभी के लिए बेहद खास होने वाला है, इस वर्ष एक्सपो के दौरान यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है, यह ट्रेनिंग जेसीआई के आईकॉनिक ट्रेनर श्रीजा धवर एवं देश के जाने-माने लेखक शिव खेड़ा के द्वारा दिया जाएगा।

इस दौरान सचिव तरूण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं जैसे कि,
मिसेज़ एक्सपो राँची 12 अक्टूबर 4:00 PM,
ट्रेजर हंट 13 अक्टूबर 3:00 PM,
डॉग शो 13 अक्टूबर 3:30 PM,
एक्सपो सुपर तंबोला 13 अक्टूबर 6:00 PM,
हेल्दी बेबी एंड मॉम शो 14 अक्टूबर 11:00 AM,
वॉइस ऑफ एक्सपो 14 अक्टूबर 3:00PM,
फैशन शो 14 अक्टूबर 7:00PM,
पेंटिंग कंपटीशन 15 अक्टूबर 11:00AM,
फैंसी ड्रेस कंपटीशन 15 अक्टूबर 3:30PM,
डांस कंपटीशन 15 अक्टूबर 5:30PM होंगे।

इस कार्यक्रम में 100 से अधिक डीलरों के साथ साथ राँची के कई जाने-माने इनफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के संयोजक ऋषभ जैन, अक्षत अग्रवाल एवं अमन सिंघानिया थे।

इस कार्यक्रम में एक्सपो 2023 की सह संयोजक प्रतीक जैन, सनी केडिया, राहुल टिबड़ेवाल एवं पूर्व अध्यक्ष केदार मित्रा, संजीव तुलस्यान, बिमल जेजानि, अनिल अग्रवाल, विजय पटेल, आनंद धानुका, अनंत जैन, राकेश जैन व सदस्य सिद्धार्थ जयसवाल, सुशील केडिया, नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, पीयूष केडिया, चंद्रेश बजाज, साकेत अग्रवाल, वरुण जालान आदि मौजूद थे।

यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दिया।

Related posts

श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Nitesh Verma

स्थानीय स्तर पर काफी संख्या में रोजगार का होगा सृजन : किशोर मंत्री

Nitesh Verma

यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का किया प्रदर्शनी

Nitesh Verma

Leave a Comment