नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): जेसीआई कार्यालय में रविवार को 77 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच कराया और साथ ही उन 77 लोगो में से 14 लोगो का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम जेसीआई एवं भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के सौजन्य से कराया गया। इस दौरान जेसीआई के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे लोग है, जिन्हें मोतियाबिन्द की बीमारी है पर वो किन्ही कारण वर्ष ऑपरेशन नहीं करा पाते है तो हम इस तरह के कार्यक्रम कराकर उन्हें मदद कर सकते है।
इस कार्यक्रम के उप निदेशक रोहित जैन एवं संयोजक निखिल अग्रवाल, यश जालान एवं ऋषभ जालान थे। साथ ही जेसीआई संस्था के सचिव मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, ऋषभ जैन, दीपक पटेल एवं भगवान मेडिका आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष पूरणमल जैन, समन्वयक डॉ वी के जैन, हरीश दोषि, प्रबंधक एस एन प्रसाद, आशावादी जूही, ममता दुब्रज उपस्थित थे।
यह जानकारी जेसीआई प्रवक्ता अमन पोद्दार ने दी।