धनबाद

झारखंड मैथन पुलिस और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम की तत्परता से लूटी गई बाइक और अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

मैथन (खबर आजतक): चिरकुंडा (मैथन ओपी )थाना कांड संख्या 342 /22 दिनांक 22 /12/22 धारा 392 भा0 दा0 वि0 ,; इस कांड में संलिप्त अपराधियों के पकड़े जाने और लूटी गई बाइक की बरामदगी होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,निरसा पितांबर सिंह खेरवार के द्वारा अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई ! अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा पितांबर सिंह खेरवार ने मीडिया को बताया कि विगत 22 दिसंबर को मैथन डैम के पास से फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर बाइक ले गए थे उसमें छानबीन के लिए बंगाल पुलिस से संपर्क कर पता चला कि झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के कुल्टी में भी गाड़ियां चोरी हुई थी उन्हें यह वीडियो फुटेज भेजा गया उनके द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया गया और संदेह के आधार पर पूछताछ की गई और झारखंड के मैथन थाना पुलिस और बंगाल पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी की ! जिसमें चोरी की बाइक बरामद की गई और गिरफ्तारी भी कि गई ! काफी कम समय में इस केस का उद्भेदन किया गया और निष्पादन किया गया है इस केस में कुछ गिरफ्तारी हुई है और कुछ बाकी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ! बता दें कि 22 दिसंबर को शाम 4:00 बजे के करीब फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बनाकर मैथन डैम के पास से होंडा शाइन मोटरसाइकिल WB 38 AM 9371 को लूटा गया था ! वहीं इस घटना में शामिल अपराधी 1. मोहम्मद आशिफ अंसारी उर्फ आशिफ आलम उर्फ राहुल उम्र 20 वर्ष मैथन मोड़ निवासी और दूसरा शेख हक्कारी उम्र 32 वर्ष मदनपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है ! इस अभियान में थाना प्रभारी बालाजी राजहंस के साथ-साथ प्रमोद कुमार राय मैथन ओपी ,परेश कुमार वर्धन, एमपीए ओ पी , आरक्षी सतीश कुमार सिंह, सैयद मिनहाज अहमद, संजय कुमार सिंह ,विक्रम पाल कुमार थे !

Related posts

उपायुक्त ने सुनी जनता दरबार में आमजनों की शिकायते और समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Nitesh Verma

20 मार्च 2023 को धनबाद के 81 हिन्दू धर्मावलम्बी करेंगे तीर्थाटन

Nitesh Verma

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की गरीब जनता के प्राथमिक उपचार के लिए खुला है अटल मोहल्ला क्लीनिक

Nitesh Verma

Leave a Comment