राँची

झारखण्ड तय समय में बहुत जल्द होगा कालाजार मुक्त : बन्ना

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : डॉ. मनसुख मांडविया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल में कालाजार उन्मूलन हेतू वीडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और उच्च स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक में डॉ. मनसुख
मांडविया द्वारा भारतीय सिनेमा कलाकार मनोज वाजपेयी द्वारा कालाजार पर वीडियो के माध्यम से दिए गए सन्देश का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनके द्वारा दिए गए सन्देश को भी सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा था “ बालू मक्खी पर नियंत्रण और कालाजार रोग की जल्द से जल्द पहचान और उसका पूरा उपचार “ कालाजार के उन्मूलन के लिए बहुत आवश्यक है।

इस दौरान डॉ. मनसुख मांडविया ने अपने उद्बोधन में निर्देश दिया कि केंद्र सरकार से आवश्यक दवाओं की आपूर्ती सुनिश्चित की जाती है पर उनका किर्यान्वयन राज्य को सुनिश्चित करना होगा।

इस कार्यक्रम में डॉ. भारती प्रवीण पवार, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि कालाजार रोग के समूल उन्मूलन के लिए कालाजार मरीज़ो की पहचान की सुनियोजित रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि झारखण्ड की नई पहल जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस के माध्यम से सघन सर्विलांस किया जाता है, उसे अन्य राज्य द्वारा भी अपनाया जा सकता है।

इस बैठक में बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में केवल 1 ब्लाक लिट्टीपाड़ा को छोड़कर किसी भी ब्लाक में कालाजार के मरीज़ नहीं हैं यानि हमारा राज्य कालाजार उन्मूलन की ओर अग्रसर है। झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह भी बताया कि गत वर्षों में राज्य के 4 जिलों के 33 ब्लाक में 5 ब्लाक में कालाजार के केस 10000 की आबादी पर 1 से ज्यादा थे, अब मात्र 1 ब्लाक लिट्टीपाड़ा में यह 1 से ज्यादा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि झारखण्ड तय समय में बहुत जल्दी कालाजार से मुक्त होगा।

भारत सरकार की कालाजार उन्मूलन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राजेश भूषण, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि “सरकार कालाजार उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्पित है और कालाजार से प्रभावित सभी क्षेत्रों में रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। कालाजार उन्मूलन हेतु एकीकृत सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर, गाँव और ब्लॉक स्तर पर इसके उन्मूलन हेतू गतिविधियाँ सम्पादित की जा रही हैं और कालाजार से प्रभावित गांवों के हर घर में कीटनाशी छिड़काव (आईआरएस) सुनिश्चित किया जा रहा है।

राजीव माँझी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बताया कि हम सब के समेकित प्रयास से विगत एक वर्ष में कालाजार मामलों में बहुत कमी की गई है और शीघ्र ही हम कालाजार मुक्त के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

डॉ तनु जैन निदेशक एनसीवीबीडीसी, भारत सरकार ने सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम कालाजार उन्मूलन की दिशा में कार्य करें। संबद्ध विभागों, स्वयं सहायता समूहों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और डेवलपमेंट पार्टनर्स के संयुक्त प्रयासों से हमें उन्मूलन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएँ, झारखण्ड, डॉ. अनिल कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वी. बी. डी. झारखण्ड सहित राज्य के स्वास्थ्य पदाधिकारी और सहयोगी संस्थाओं यथा- विश्व स्वास्थ्य संगठन, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज (जीएचएस), प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई), केयर के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागिता की।

Related posts

राज्यपाल से मिले उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति

Nitesh Verma

रोमित नारायण सिंह के नेत्तृत्व में नागरिक सम्मान और अभिनंदन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

माँ भवानी दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक प्रेस क्लब में संपन्न, सर्वसम्मति से रौनक राजपूत अध्यक्ष बनाए गए

Nitesh Verma

Leave a Comment