झारखण्ड राँची

झारखण्ड राज्य खाद्य एवं ग्रामोद्योग बोर्ड प्रशिक्षित महिलाओ को देता है रोजगार के अवसर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण के अंतर्गत सफल प्रशिक्षण हाथियों को रोजगार प्रारंभ करने हेतू शिल्पी रोजगार योजना अंतर्गत 75% अनुदान एवं 25 प्रतिशत अंशदान पर मशीन एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। इस दौरान रविवार को 330 महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रयास किया गया जो सराहनीय है। वर्तमान में बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित कई महिलाएँ अपना स्वरोजगार कर रही है तथा बुटीक एवं विभिन्न कंपनी के साथ जुड़कर जीविकोपार्जन कर रही है। झारखण्ड राज्य खाद्य एवं ग्राम उद्योग बोर्ड प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता है तथा उन्हें स्वालंबी बनाकर पलायन कुपोषण एवं बेरोजगारी को दूर करने में मदद करता है।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह, निदेशक हस्त का रेशम एवं हस्तशिल्प झारखण्ड आकांक्षा रंजन एवं मुख्यमंत्री लघु कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु मोहन एवं झारखंड क्राफ्ट एचडी कीर्ति श्री एवं झारखंड राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की कार्यपालक पदाधिकारी सुमन पाठक उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को मशीन वितरित किया गया।

Related posts

आदिवासी सेंगेल‌ अभियान के प्रतिनिधिमंडल के मार्फत भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन पत्र सुपुर्द किया

Nitesh Verma

डीपीएस राँची के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Nitesh Verma

सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment