बोकारो (ख़बर आजतक) : 11जूलाई को बोकारो स्टील प्लांट मे ठेका कर्मियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल कर सेल के इतिहास मे नया अध्याय जोड़ने जा रहा है कारण आजतक सेल के किसी भी प्लांट मे आज तक अपने उपर हो रहे आर्थिक और मानसिक शोषण तथा हक अधिकार के लिए कभी भी हड़ताल का सोचा भी नही था लेकिन आज बोकारो स्टील प्लांट के ठेका कर्मियों ने पूरे प्लांट मे हड़ताल को लेकर उत्साहित है ।यह बातें आज जनजागरण कार्यक्रम के तहत ब्लास्ट फर्नेस के कैन्टीन रेस्ट रूम मे आयोजित संवाद मे उपस्थित सेकडो की संख्या मे उपस्थित ठेका कर्मियों को सम्बोधित करते हुए जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री एवं जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के सदस्य बि के चौधरी ने कहा ।
उन्होनें आगे कहा कि सेल के बोकारो युनिट मे सर्वाधिक उत्पादन मुनाफा करने बाले प्लांट के उत्पादन मे बोकारो स्टील प्रबंधन अपने हठधर्मिता के कारण रूकावट डालने पर अमादा है ।जब सेल के किसी भी स्टील प्लांट मे मेडिकल जांच के माध्यम से शुगर और ब्लडप्रेशर के नाम पर काम से हटाया नही जा रहा है तो बोकारो स्टील मे क्यों? सी एम सी एच भेल्लोर अस्पताल और अपोलो जैसे देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों मे शुगर और ब्लडप्रेशर का मापदंड से हटकर बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा अलग मापदंड को अपनाकर इसे हाई बताया जा रहा है ।एन जे सी एस के कुछ बड़बोले नेताओं द्वारा पहले की तरह अभी से मजदूरों के बीच घड़ियालू आँसू दिखाकर बांटने और अप्रत्यक्ष रूप से प्रबंधन को साथ देने का असफल प्रयास मे लग चूका है जिसे मजदूर समझ रहा है उसे कभी कामयाब नही होने देगा ।आजतक कभी भी एन जे सी एस मे इनके मांगो को नही रखा गया है वह चाहे स्टील वेज की बात हो या प्रोफिट लिंक रिवार्ड की बात हो या समान काम का समान बेतन, साईकिल एलाउन्स, केन्टीन भत्ता,आवास की सुविधा ,रात्रिपाली भत्ता ऐसे मुद्दों को आजतक नजरअंदाज करता रहा है को अब ठेकाकर्मियों को बर्दाश्त नहीं ।इसलिए प्रबंधन को इस तरह के मेडिकल जांच को तत्काल रोकने का मांग करते हुए प्लांट को उत्पादन मे गतिरोध नहीं करने का सलाह बि के चौधरी ने दिया ।मोके पर उपस्थित जनता मजदूर सभा के महामंत्री संदीप कुमार आस ने अपने संबोधन मे कहा कि जो मजदूर बर्षों से प्लांट मे पूरे मेहनत और इमानदारी से उत्पादन मे कीर्तिमान स्थापित करते आया है उनके साथ इस तरह का कृत्य कहीं से भी मानवीय नही है ।एक तरफ ठेकेदार इन्जीनियर इन्चार्य गठजोड के कारण उन मजदूरों को बीच मे हीं काम से हटा दिया जाता है मिनिमम वेज, ई एल बोनस का मांग करने लगता है इन बातों पर प्रबंधन आजतक गंम्भीरता नही दिखा पा रही है ।जो उसे दिखाना चाहिए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से:– संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह, रामा रवानी, लाल बाबू भारती,कान्ता रजवार, मुखतार अंसारी, सीताराम मांझी,डी के सिंह, हिरालाल मांझी,ए के महतो,रिज़वान अंसारी, पी पी चक्रवर्ती, अनिल ,ज्ञानी मांझी, राजेश, दिनु सिंह, शक्ति रोशन कुमार, जे एल चौधरी, आई अहमद, धर्मेंद्र प्रसाद, आशिक अंसारी,बादल कोईरी,राजेन्द्र प्रसाद, ओ पी चौहान, शशिकांत,बालेश्वर राय,विश्वजीत महंती, नाशिर अहमद खान, इत्यादि उपस्थित थे।