झारखण्ड धनबाद निरसा

डीएमएफटी फंड के द्वारा बन रही पीसीसी पथ के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को ले एगारकुंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने बंद करवाया कार्य

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

गलफरबाड़ी (खबर आजतक):- ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद (डीएमएफटी) से निरसा विधानसभा क्षेत्र के एगारकुंड प्रखंड अंतर्गत एगारकुंड पंचायत क्षेत्र के गलफरबाड़ी ओपी से बाबा सन्यासी चौराहा तक पीसीसी पथ का निर्माण करवाया जा रहा है । संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर बीस सूत्री अध्यक्ष गोपिन टुडू पूर्व मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य लखी देवी, बीस सूत्री सदस्य सहदेव टुडू, वार्ड सदस्यगण और ग्रामीण स्थल पर पहुंचे। वही मीडिया से बात करते हुए गोपीन टुडू ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। पीसीसी ढलाई के वक्त ना तो संवेदक है ना ही अभियंता की मौजूदगी है और तो और मिट्टी के ऊपर सीधे ढलाई; बोल्डर या किसी तरह की सोलिंग का पता तक नहीं ; 5″8″ गिट्टी की जगह 3″4″ से बड़ी गिट्टी का उपयोग ढलाई में हो रहा है । यहां तक की झारखंड को छोड़ बंगाल के मेजिया, पश्चिम बंगाल का (इनफ्राकेम नामक) सीमेंट का उपयोग ढलाई में हो रहा है । जब ग्रामीण या जनप्रतिनिधि इसका विरोध करते है तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है। अभियंता से दूरभाष पर जब बात हुई तो अभियंता का जवाब संतोष जनक नहीं मिला। वही गोबिंद टुडू से कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से लिखित रूप से की जाएगी । ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ठेकेदार यहां नहीं आता है । वही मुखिया अजय कुमार राम ने इस मामले में कहा कि पंचायत के ग्रामीणों, संवेदक व अभियंता के बीच बैठकर वार्ता हुई और सड़क निर्माण कार्य की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । आज अनियमितता का जो मामला सामने आया है। उसके बारे में मैं अपने स्तर से जांच करूंगा और किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों पर कारवाई की जाएगी । वही कार्य की देखभाल कर रहे अभियंता से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है। उसके नीचे पहले से ही पथ मौजूद है। उसके ऊपर ही पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है । अभियंता महोदय ने आगे की बात न करते हुए परीक्षा ड्यूटी का हवाला दे कर बात बंद कर दी। वही संवेदक से दूरभाष पर बात की तो वे बाहर होने का हवाला देकर कार्यस्थल पर आने में असमर्थता जताई। बताया जाता है कि 41 लाख 93 हजार 400 कीमत से सड़क निर्माण हो रहा है। वही सड़क निर्माण कार्य में हो रही घोर अनियमितता को देखते हुए एगारकुंड प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष को गोपीन टुडु और बिससूत्री सदस्य लखी देवी और सहदेव टुडू ने आक्रोशित होकर सड़क के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की । वही दक्षिण पंचायत के वार्ड सदस्य और ग्रामीणगण मौजूद थे!

Related posts

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

Nitesh Verma

एगारकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन हुआ

Nitesh Verma

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सम्पूर्ण रांची मे दिखा बंदी का असर

Nitesh Verma

Leave a Comment