झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन

सुरक्षित पर्यावरण से ही पृथ्वी का बचाव संभव : बृज मोहन लाल दास

बोकारो : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया | उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने किया । प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत 1970 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से हुई | पृथ्वी दिवस का उद्देश्य क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण व जैव विविधता संरक्षण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना है । हम लोग अपनी सुख सुविधा के लिए लगातार पर्यावरण का दोहन करते गए. इसका परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के रूप में हमारे सामने है। ग्लोबल वार्मिंग का सीधा असर हमारी धरती पर पड़ रहा है । सुरक्षित पर्यावरण से ही पृथ्वी का बचाव संभव है । अभी भी समय को बिना गंवाए पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त कर सकते है । उन्होंने कहा कि सुरक्षित पर्यावरण के लिए हमें पौधारोपण का संकल्प लेना होगा, ताकि धरती का बचाव हो सके।विभिन्न तरह के हानिकारक कचरो को उपजाऊ मिट्टी में फेंक दिया जा रहा है । इसका नतीजा उपजाऊ जमीन भी बंजर होती जा रही है । सीधा असर उपजने वाले अनाजों पर पड़ रहा है । जमीन बंजर होगी तो अनाज की पैदावार कम होंगे । भविष्य में हमारे खानपान पर इसका असर पड़ेगा । पृथ्वी के लगातार दोहन का कारण ही भीषण गर्मी व पेयजल जैसी समस्याओं का सामना मानव जाति कर रहा है । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने पृथ्वी दिवस के बारे में इस वर्ष की थीम “ग्रह बनाम प्लास्टिक ” को मनाने के उद्देश्य के बारे में बच्चों को जानकारी दी । इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक के 400 बच्चों ने भाग लिया । पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए,ग्लोबल वार्मिंग जल संरक्षण , जीव संरक्षण विषयों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें कविता वाचन नारा लेखन , भाषण एवम चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम समाप्ति के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया | पौधारोपण से लाभ की जानकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को दी। साथ ही अभिभावकों से भी पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की । मौके पर नागेद्र प्रसाद, बाल शेखर झा, प्रशांत कुमार, गौतम कुमार सिंह, कुमार समरेश, रूबी यादव, भावना घाले, ममता कुमारी, आभा सिंह, नीलम झा, अराधना, सोनिया, पूतुल मंडल, विद्या सागर, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे |

Related posts

भय मुक्त विकास युक्त डुमरी बनाना है: सुदेश महतो

Nitesh Verma

आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं निजी जमीनों की बेधड़क लूट के विरोध में किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

Nitesh Verma

राँची विश्वविद्यालय में आयोजित करम महोत्सव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लिया भाग

Nitesh Verma

Leave a Comment