झारखण्ड बोकारो

डीएवी सेक्टर-4 में हरे रंग की छटा बिखरी — मनाया गया ‘ग्रीन डे, बच्चों ने सीखी हरियाली से मित्रता की अनोखी सीख

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-4 के प्रांगण में बुधवार को ‘ग्रीन डे’ का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर हरे रंग की छटा से ऐसा सराबोर था मानो प्रकृति ने अपनी हरी चुनरी ओढ़ ली हो। छोटे-छोटे बच्चों ने हरे परिधानों में सज-धजकर, मस्तक पर हरे क्राउन और हाथों में पौधे लिए जब विद्यालय में प्रवेश किया, तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे स्वयं प्रकृति बच्चों की मुस्कान में खिल रही हो।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली के महत्व के प्रति जागरूक करने हेतु विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। एक्शन सॉन्ग, समूह गान, स्लोगन, पोस्टर, चार्ट और विभिन्न रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपने विचार साझा किए। उन्हें वृक्षारोपण, पौधों की देखभाल, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे विषयों की महत्ता समझाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने कहा, “ग्रीन डे सेलिब्रेशन प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का एक सुंदर प्रयास है। हमें बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। ये नन्हे प्रयास ही भविष्य में एक हराभरा भारत गढ़ने की नींव रखेंगे।”

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, जिम्मेदारी और संरक्षण की भावना विकसित करना था, जिसमें विद्यालय पूरी तरह सफल रहा। बच्चों के उत्साह और भागीदारी ने इस दिन को यादगार बना दिया।

Related posts

85-Year-Old Sudhir Kumar Ambasth to Be Honored by Chitragupt Mahaparivar

admin

दुर्गापुर मुखिया ने एसबीआई मधुकरपुर ब्रांच प्रबंधक पर लगाया दलाली का आरोप

admin

राँची : सीएमपीडीआई ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment