झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी-6 के बच्चों ने आकर्षक पतंग बनाकर मोहा मन

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 के विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति व लोहरी पर्व के अवसर पर विद्यालय में एक से बढ़कर एक पतंग बनाए । विद्यार्थियों के इस पतंग बनाने में उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास देखा गया । आनंदित होते हुए सभी एल.के.जी से लेकर दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा पतंग बनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने उनकी रचनात्मक क्षमता की प्रशंसा की । बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारना ही श्रेष्ठाता का गुण है । बच्चों में नई बातों को सीखने व बनाने की प्रवृत्ति प्रबल होती है । इस कार्यक्रम में भावना घाले, आराधना, सोनिया, सरोज सिंह आदि शिक्षकों का सहयोग मिला।

Related posts

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

Nitesh Verma

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

Nitesh Verma

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शलैश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

Nitesh Verma

Leave a Comment