खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 में डीएवी स्पोर्ट्स क्रिकेट व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

बास्केटबॉल बालक वर्ग में डीएवी-6 व बालिका वर्ग में डीएवी स्वांग विजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में डीएवी स्पोर्ट्स-2024 क्रिकेट व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ | इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएवी झारखंड जोन-जी के ए.आर.ओ विपीन राय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह द्वारा किया गया ।

मुकाबले में विभिन्न विद्यालयों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया । डीएवी कथारा, डीएवी दुग्धा, डीएवी ढोरी, डीएवी स्वांग, डीएवी-6, बोकारो इस्पात विद्यालय-9 E, बोकारो इस्पात विद्यालय 2C के खिलाड़ियों ने भाग लिया । टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच बालक वर्ग अंडर 17 के फाइनल मैच में डीएवी ढोरी ने 8 रन से इस्पात विद्यालय 9E को पराजित किया तथा अंडर 19 में डीएवी स्वांग ने 29 रन से डीएवी-6 को पराजित किया । बास्केट बॉल के बालक वर्ग के फाइनल मैच में डीएवी-6 ने 13-5 से डीएवी दुग्धा को पराजित कर विजेता तथा बालिका वर्ग में डीएवी स्वांग ने 4-0 से डीएवी ढोरी को पराजित कर विजेता रही | प्रधानाचार्या ने सभी खिलाडियों को जीत की बधाई दी ।

Related posts

मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी, जय मां स्टोन छत्तरपुर (पलामू) की ओर समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

Nitesh Verma

गोमिया : लुगुबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री

Nitesh Verma

बोकारो : डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया सिड्यूल

Nitesh Verma

Leave a Comment