झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 में मेंसटुअल हाइजीन वर्कशॉप का आयोजन हुआ

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : डी.ए.वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में लड़कियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेंसटुअल हाइजीन वर्कशॉप का आयोजन कियागया। पीरियडस के दौरान साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ” मेन्सटुअल हाइजीन वर्कशॉप ” का आयोजन हुआ l इस वर्कशॉप का उद्देश्य बढ़ते हुए बच्चों के शरीर में आने वाले परिवर्तनो के बारे में जानकारी देना l, मासिक धर्म के समय शरीर को साफ तथा स्वस्थ रखने के विभिन्न उपायो की जानकारी देना l डिस्पोजल सैनिटरी नैपकिन, टेम्पोन, मेस्ट्रअल कप की जानकारी देना आवश्यक बताया गया l

इस कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने बच्चों को मासिक धर्म के समय किए जाने वाले सावधानियों के बारे में विशेष जानकारी दी l उन्होंने बताया कि उन दिनों शरीर में काफी दर्द और थकान जैसा महसूस होता है जिस कारण वे रिलीफ होने के लिए पेन किलर खाते है जो कि स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है l हमें उन परिस्थितियों को समझने के लिए तथा जरुरत पड़ने पर लड़कियां अपनी बैग में सैनेटरी नेपकिन रखें l अभिभावक उन्हें अनेक तरह की सावधानी बरतने के लिए बताएं l उन्होंने कहा कि पहले जमाने में महिलाओ को इस समय में कभी अंतर हो गया है, पहले बच्चे अपने अभिभावक से बोलने से हिचकते थे l आज अभिभावक अपने बच्चों के प्रति काफी चिंतित रहते हैं और समय-समय पर डॉक्टरों से चर्चा मशविरा भी करते हैंl भारत सरकार ने भी तरह -तरह के नियम और कानून के द्वारा अभिभावको को जागृत करने का प्रयास किया है। विद्यालय में भी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जिससे बच्चे इन्हें और विवेक तरीके से समझ सके l उन्हें यह समझाना बहुत जरूरी है कि समाज का उत्तर दायित्व है वे बच्चों से खुलकर बात करे कि दवा का सेवन नहीं करना है l इस अवसर पर कक्षा छठी से लेकर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था l

Related posts

मैं नेता नही हिन्दुस्तान का बेटा हूं: फौजी

admin

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सदस्यों नें रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

admin

सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय खेल दिवस के
उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन

admin

Leave a Comment