झारखण्ड बोकारो

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रशासन सख्त

बोकारो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। रविवार को प्रखंडों के स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएस टीम) द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में दो पहिया/चार पहिया एवं बड़े वाहनों की तलाशी ली गई। वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच किया गया। ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा – फेरी न हो सके। पारदर्शी उप चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय हो कि,पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान नियमित चलाने का निर्देश दिया था। जिले में कुल 11 स्थानों पर चेकनाका* लगाया गया है एवं एसएस टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Related posts

प्राचीन काली मंदिर बगदा में मां काली की मूर्ति व मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न

Nitesh Verma

बोकारो से विदा हुए नव-नियुक्त सेल अध्यक्ष

Nitesh Verma

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

Nitesh Verma

Leave a Comment