झारखण्ड राँची शिक्षा

डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा प्रिंसिपल मिलन का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स ने बुधवार को कैराली स्कूल, धुर्वा में एक महत्वपूर्ण प्रिंसिपल मिलन का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता डीपीएस प्राचार्य डॉ. राम सिंह और सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स के अध्यक्ष द्वारा की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में डॉ. एस. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स के 50 से अधिक सदस्य स्कूलों के प्राचार्यों, प्रशासकों, शिक्षाविदों की भागीदारी रही। इस अवसर पर डॉ राम सिंह ने कहा कि “यह मीटिंग डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्रति समर्पित है, जो अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमेशा अग्रसर है।

इस मीटिंग में निम्लिखित तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:‐

1.डॉ एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स डिस्ट्रिक्ट के विद्यार्थिओं की मदद के लिए एक काउंसलिंग हेल्पलाइन की शुरुआत कर रहा है। इस हेल्पलाइन को डॉ आदित्य कुमार झा – प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा की मदद से चलाया जाएगा। डॉ आदित्य कुमार झा UNESCO से ट्रेनेड counsellor हैं। सभी स्कूलों को ट्रेनेड counsellors के कांटेक्ट नंबर्स पेरेंट्स को देने का आग्रह किया गया है। इससे अभिभावक अपने बच्चों में किसी भी प्रकार का तनाव या अस्वाभाविक बदलाव देखने पर counsellor की मदद ले सकते।

  1. सभी स्कूल्स में साइबर क्लब की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों को साइबर बुलइंग व फ्रॉड से बचाने के लिए ट्रेन किया जाएगा। इस क्लब के मार्गदर्शन के लिए डॉ राजेश पिल्लई प्राचार्य कैराली स्कूल को मनोनीत किया गया। डॉ राजेश पिल्लई सभी स्कूलों को इस विषय पर आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेंगे।
  2. डॉ मनोहर लाल पूर्व प्राचार्य गुरु नानक स्कूल को विभिन्न ओलिंपियाड के लिए मनोनीत किया गया।

इसके अतिरिक्त डॉ एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के सचिव पी एस कालरा ने सभी अध्यापकों व प्राचार्यों की ट्रेनिंग्स की बारे सभी को अवगत कराया व आगामी गतिविधिओं की जानकारी दी।

इस दौरान कैंब्रियन स्कूल की प्राचार्या नीता पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस बैठक में सुधीर तिवारी, सत्यप्रकाश, अभय कुमार, डॉ सुमित कौर, नीता पांडेय, रवि प्रकाश, डॉ किरण दिवेदी व डॉ मनोहर लाल की विशेष उपस्थिति थी।

Related posts

कसमार : लड़कियां सिर्फ दुल्हन नहीं उनके भी सपने हैं : गौतम सागर

Nitesh Verma

शहीद शक्तिनाथ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : सुदेश महतो

Nitesh Verma

गुजरात सरकार एवं आप्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा “सरदार पटेल एवार्ड” से सम्मानित हुए जयदीप

Nitesh Verma

Leave a Comment