झारखण्ड पलामू

दुर्गा पूजा को लेकर छत्तरपुर थाने में शांति समिति की बैठक

 
छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना परिसर में दिन मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। शांति समिति बैठक छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा थाना प्रभारी शेखर कुमार और प्रखंड विकाश पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक किया गया।इस दौरान संबोधित करते हुए छतरपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने कहा कि शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।और उन्होंने कहा कि आशा करता हूँ कि थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से मनाते आ रहे है उसी तरह इस वर्ष भी शांति तरीके से मनाने का काम करे । इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा ने कहा कि सभी पूजा कमिटी के लोग से थाना में एक आवेदन दे साथ ही सभी कमिटियों ने अपने पंचायत की मुखिया से अधिक मद्दत लेकर कार्य को आगे बढ़ाने पर विचार किया गया। ज्यादा से ज्यादा भुलेनठियर को पूजा पंडाल में रखें।

इस मौके पर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने थाना क्षेत्र के लोगो से कहा की दशहरा के पर्व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से शराब पर पाबंदी और अश्लील गाना डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के लोगों पर पैनी नज़र रखी जायेगी। ताकि किसी तरह पूजा पंडाल में बिखराव न हो। वहीं दूसरी ओर सभी पूजा कमिटियों को पार्किंग की व्यवस्था का इंतजाम करने की बात कही गई। मौके पर इलाके में हो रहे हैं दुर्गा पूजा के सभी कमेटियों और प्रबुद्ध जनों बैठक में मौजूद रहे।

Related posts

टीबी उन्मूलन के लिए बढ़ाया जाएगा जांच का दायराः बन्ना गुप्ता

Nitesh Verma

भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण सावित्रीबाई फुले को किया नमन

Nitesh Verma

विश्व महासागर दिवस पर एनसीसी कैडेटो ने निकाली जागरूकता रैली

Nitesh Verma

Leave a Comment