झारखण्ड राँची राजनीति

दोमुहानी संगम घाट का हुआ उद्घाटन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल

सरबजीत सिंह

जमशेदपुर(खबर आजतक):- स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा दुमुहानी संगम घाट का विधिवत उद्घाटन कर इसे जमशेदपुर की जनता को समर्पित कर दिया, इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, रमा खलको समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें!काशी अस्सीघाट के 11 पंडितों ने की स्वर्णरेखा आरती !

काशी के अस्सीघाट के पंडित आचार्य मोहित एवं उनके टीम ने भूमि पूजन के बाद भव्य आरती कर माहौल को भक्तिमय कर दिया, दूसरी तरफ स्थानीय गायक अभिषेक पाठक एवं निधि मिश्रा ने भजनो की अमृत वर्षा से उपस्थित श्रद्धांलुओं का मन मोह लिया!दोमुहानी गेट बना सामाजिक समरसता का प्रतीक !दोमुहानी गेट सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में स्थापित हो गया हैं, एक तरफ साक्षात् भगवान शिव विराजमान हैं, वही दूसरी तरफ प्राचीन टुसु घाट का नाम झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करता हैं,

दूसरी तरफ भगवान बिरसा मुंडा की भव्य आदमकद प्रतिमा हमारी पूर्वजो की धरोहर और आस्था को समेटता नजर आता हैं!फिर शहीद निर्मल महतो जी , नेताजी सुभास चंद्र बोस जी , जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी, संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा भारत और झारखंड की बलिदान और संघर्ष की गाथा को प्रदर्शित करती हैं!बन्ना नें लोगो माँगा समर्थन, मौका दीजिये बहुत बदलाव लाना बाकि हैं इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता नें उपस्थित जन समूह से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप समर्थन दीजिये इस संगम स्थल में बहुत बदलाव लाने की योजना हैं साथ ही जनता से छठ पर्व बनाने के लिए आमंत्रण भी दिया!

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आईडिया पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित

admin

आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनें जय शाह, निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न, 1 दिसंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

admin

बाबासाहेब संघर्ष के प्रतीक : उमाकांत रजक

admin

Leave a Comment