झारखण्ड धनबाद

धनबाद : जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से करें समाधानः उपायुक्त

धनबाद:- उपायुक्त श्री संदीप सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।जनता दरबार में पुटकी थाना क्षेत्र से आए दिनेश कुमार ने इलाज के लिए मदद हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया। उन्होंने बताया की वो एक दिव्यांग व्यक्ति है और किसी तरह अपना भरण-पोषण करते हैं। उनके परिवार में और कोई नहीं है और वह इस वक्त गंभीर बीमारी से पीड़ित है। बीमारी के इलाज हेतु उनके पास पैसे नहीं है उन्होंने इलाज हेतु उपायुक्त से मदद मांगी। उपायुक्त ने इस आवेदन को सिविल सर्जन को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु अग्रसारित किया। इस दौरान जनजागृति महिला समिति से आए प्रतिनिधि ने सिंदरी अंचल अंतर्गत वार्ड नंबर 53 की जनसमस्याओं को लेकर उपायुक्त को आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सिंदरी से झरिया की मुख्य सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। जहां कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है जिस कारण कई लोगों की मृत्यु भी हुई है। वही क्षेत्र की कुछ ग्रामीण महिलाओं की शिकायत है कि उनको वृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भी उपायुक्त को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात में सेवा नहीं देता है साथ ही दवा की कमी के कारण मरीज को बाहर से खरीदनी पड़ती है। उपायुक्त ने इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि जल्द ही आपकी सारी समस्याओं का समाधान होगा।गोविंदपुर थाना क्षेत्र से आई सावित्री देवी ने भूमि आवंटन को लेकर उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि वो भूमिहीन हैं और विगत 30 वर्षों से तंबू लगाकर परिवार एवं बच्चों के साथ गुजर-बसर कर रही हैं। लेकिन अब बच्चों की परवरिश में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि अगर भूमि की बंदोबस्ती हो जाती तो वह अपने बच्चों का अच्छी तरीके से परवरिश कर पाती। उपायुक्त ने इस मामले को गोविंदपुर अंचलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर जमीन बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया।साउथ बलिहारी बिहीबाड़ी वार्ड नंबर 10 से आए शिकायतकर्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर दिए जाने के संबंध में उपायुक्त से शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत कई महीनों से आंगनबाड़ी केंद्र को सेविका द्वारा बंद करके रखा गया है तथा इसके पोषक आहार का भी लगातार दुरुपयोग हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में जो बच्चे पढ़ते हैं अब उनके भविष्य अंधकारमय हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर दिए जाने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार, दवाईयां तथा जरूरी जानकारी आदि चीजों से वंचित कर दिया गया है। उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन हेतु अग्रसारित किया।इसके अलावे उपायुक्त श्री संदीप सिंह जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार मे कुल 62 आवेदन आए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

हम सब ने ठाना है मिजल्स रूबैला से झारखंड को बचाना है

Related posts

कसमार : जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के विनोद कुमार महतो की टीम को झारखण्ड मे सम्मान

Nitesh Verma

कमलेश सिंह की अनुसंशा पर हुसैनाबाद हैदरनगर व हरिहरगंज को मिला एंबुलेंस

Nitesh Verma

राँची : जमीन विवाद में की गई थी सुभाष मुंडा की हत्या

Nitesh Verma

Leave a Comment