झारखण्ड धनबाद

धनबाद सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना की हुई समीक्षा

धनबाद:- धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्युत विभाग की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) की समीक्षा की गई।बैठक में माननीय सांसद ने बिजली विभाग से प्रत्येक ट्रांसफार्मर का लोड एससमेंट करने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने, जहां लो वोल्टेज एवं अन्य शिकायतें हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लो वोल्टेज जैसी समस्या से निजात दिलाने को कहा।सांसद ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा उद्योगों को डायरेक्ट बिजली देने के बजाय जेवीबीएनएल के माध्यम से देने और डीवीसी पर राज्य सरकार के निगम लागू करने का भी सुझाव दिया।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिला विद्युत समिति को योजना की टाइम लाइन तय करनी है। जहां ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड है एवं बिजली से संबंधित समस्या है उसे प्राथमिकता के आधार पर विभाग ठीक करें। साथ ही कहा कि बिजली विभाग फॉल्ट ठीक करने के लिए उपलब्ध मानव बल की संख्या एवं उनका संपर्क नंबर सभी माननीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के साथ साझा करें।उन्होंने जामाडोबा, पुटकी सहित अन्य पंपिंग स्टेशन में डेडीकेटेड बिजली लाइन उपलब्ध कराने तथा विभाग की शिकायत निवारण प्रणाली को दुरुस्त करने, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) तथा सरायढेला क्षेत्र में ब्रेक डाउन होने पर डीवीसी को शीघ्र कार्रवाई कर फॉल्ट ठीक करने का निर्देश दिया।बैठक में ईएसई धनबाद के श्री सबिन्द्र कुमार कश्यप ने आरडीएसएस पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2026 तक जिले के लोगों को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, 2024 – 25 तक तकनिकी एवं कमर्शियल नुकसान को कम करने, औसत सप्लाई की लागत तथा औसत राजस्व वसूली के अंतर को शून्य करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।जिसमें ओवरहेड कंडक्टर को एवी से बदलना, शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना, केबल बदलना, हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, फीडर का द्विभाजन (बाइफरकेशन), अलग एग्रीकल्चर फीडर लगाना, एक ट्रांसफार्मर पर लोड क्षमता कम करने के लिए ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाना इत्यादि शामिल है।बैठक में माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन वायर को हटाने, मुनिडीह में बालूडीह के पास तालाब के बीच में स्थित बिजली पोल को हटाने, जहां बांस के सहारे बिजली लाइन गई है वहां पोल लगाने का अनुरोध किया। माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा में पोल एवं बिजली तार की हालत जर्जर है। हल्की बारिश होने पर लाइन काट दी जाती है। माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर हमेशा परेशान करता है। गर्मी से पहले उसे विभाग सुधारने का प्रयास करे। उन्होंने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने महुदा के कचहरा में तालाब के बीच में स्थित बिजली पोल को हटाने का आग्रह किया।बैठक में माननीय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री हरेंद्र सिंह, ईएसई धनबाद के श्री सबिन्द्र कुमार कश्यप, दामोदर वैली कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा “संगठन से समृद्धि” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

Nitesh Verma

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वनभोज एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम हर्सोल्लास सम्पन्न

Nitesh Verma

सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है इसके कारण आम लोग लाचार: सुदेश महतो

Nitesh Verma

Leave a Comment