झारखण्ड बोकारो

निकोटीन की लत से किशोरों में एकाग्रता की क्षमता पर असर डालता है : मो.असलम

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनूघाट में तम्बाकू के दुष्परिणाम व मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा की गई। जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा सभी बच्चों को तम्बाकू के दुष्परिणाम, तम्बाकू में पाये जाने वाले जहरीले तत्व, तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर दीर्घ अवधी परिणाम, तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र व तम्बाकू छोडने के उपाय, परामर्शी सेवा लेने की सुविधा, टाल फ्री नम्बर 1800-11-2356 एवं तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला परामर्शी ने बच्चों को बताया कि निकोटीन की लत से किशोरो में एकाग्रता की क्षमता पर असर डालता है। यदि आप नशा करते हैं तो निकोटीन की वजह से सोचने समझने की क्षमता में कमी लाता है साथ ही सभी बच्चों को बताया गया कि तम्बाकू का नशा एक सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है इसको हमारे देश में करोड लोग इस्तेमाल करते है इनमें कमी लाने के लिये हम सबको आगे आना होगा नही तो तम्बाकू में पाया जाने वाला निकोटीन, कार्बन मोनोआक्साईड, टार, बेंजीन आदि रसायनिक गैसें भी हमारे आने वाले पीढी को कितना नुकसान कर सकते है आप अन्दाजा नही लगा सकते। ऐसे मे ंहम सभी से अनुरोध करना चाहते है कि यदि आप तम्बाकू का उपयोग करते है तो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से सम्पर्क कर तम्बाकू छोड कर तम्बाकू मुक्त समाज का निर्माण करें और बच्चों से अनुरोध है कि यदि आपके माता पिता भी इसका उपयोग करते है तो उन्हें भी तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दे।
डा. प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल बोकारो ने सभी बच्चों को तनाव प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी साथ ही साथ मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई भी समस्या आने पर टाल फ्री नं0 14416 पर सम्पर्क करने के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य विपिन कुमार, जिला परामर्शी मो. असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार में अवैध कोयला तस्करी जोरों पर, पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने जताई नाराजगी

admin

अमित शाह ने जारी किया झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र

admin

उपायुक्त ने राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में डिस्पैच सेंटर एवं कमिश्निंग के लिए चिन्हित कमरों का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment