रिपोर्ट :- सरबजीत सिंह
धनबाद(खबर आजतक):-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी ने अपने निरसा स्थित आवासीय कार्यालय पर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के सर्वमान्य नेता शरद पवार का 82 वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया ! इस अवसर पर विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ! सभी को उमेश गोस्वामी ने राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी का पट्टा देकर पार्टी में शामिल कर सम्मानित किया गया ! जिसमें मुख्य रूप से भागीरथ रवानी,प्रदीप राय, मोहन बाउरी,अजय कुमार, राधेश्याम दास, सुभाष बाउरी,अमित कर्मकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ! सभी ने पार्टी में आस्था व्यक्त की ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रवादी किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पतित पावन तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष विमल गोराई, एगारकुण्ड प्रखंड के अध्यक्ष विक्की बाउरी, टुंडी प्रखंड के अध्यक्ष सुनील कुमार महतो, जिला महासचिव व टुंडी के प्रभारी संजय हेंब्रम, यूनियन के मुगमा एरिया अध्यक्ष तरुण कुमार रवानी, सागर मोदी, मिंटू कुमार,काजल बाउरी, रुपेश दा, किशन रविदास, जयदेव रविदास, उचित बाउरी, अमर दास, प्रदीप महतो, प्रफुल्ल बाउरी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता इस अवसर पर शामिल हुए !