डिजिटल डेस्क
बोकारो (खबर आजतक) : सेल में हाल ही में जारी अधिशासी निदेशक पद के पदोन्नति आदेश के आलोक में बीएसएल में पदस्थापित तीन नए अधिशासी निदेशकों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. बीएसएल में पदभार ग्रहण करने वालों में अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी,
अधिशासी निदेशक (कोलियरीज़) संजीव कुमार सिंह तथा अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता शामिल हैं. नए अधिशासी निदेशकों ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया.