झारखण्ड पेटरवार बोकारो

परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर हुई भाजपा पेटरवार मंडल की बैठक

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार भाजपा प्रखंड की एक बैठक दिन रविवार को बुंडू पंचायत के सभागार में पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया विधानसभा प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, गोमिया विधानसभा विस्तारक धर्मेंद्र महथा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप सेआगामी 25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा के आयोजन पर चर्चा हुई। बताया गया कि हर बुथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती माननी है।

बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । बैठक में परिवर्तन सभा को लेकर कार्यकर्ताओं संग विचार विमर्श किया गया । परिवर्तन यात्रा में कार्यकर्ताओं की उपस्थित कैसे होगी इस पर चर्चा की गई । वक्ताओं ने ‌ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस परिवर्तन सभा के माध्यम से वर्तमान झामुम की गठबंधन सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचना है । उनके झूठे वादों की पोल खोली जाएगी। इसलिए पेटरवार मंडल से भारी से भारी संख्या में परिवर्तन यात्रा में पहुंचने का संकल्प लिया गया । बैठक में मुख्य रूप से अकिल मरांडी, अर्जुन हेंब्रम ,बृजकेतु प्रसाद, राजेश कुमार प्रसाद, पंकज कुमार सिन्हा ,रौनक कुमार, निरंजन महतो ,मनोहर तिवारी, प्रदीप नायक,चंद्रशेखर महतो ,गोपाल रजवार ,प्रकाश रवानी, मनोज शर्मा, रिंपी देवी, अनीता देवी, बरखा देवी, आभा देवी, कोसर अंसारी, मुकेश रजवार, गोपी रजवार, बानेशवर भूइया, रमेश मल्होत्रा ,मनसा मरांडी ,डेगलाल मरांडी, सुखदेव स्वर्णकार, प्रकाश अग्रवाल, बेनीलाल महतो, रिंकू कुमार, सृष्टि ठाकुर, सुशील कुमार तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

SMS-II & CCS में क्रेन संख्या-16 और टॉर्च कटिंग मशीन का किया गया नवीनीकरण

admin

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन हो सकते हैँ झारखण्ड के नये मुख्यमंत्री…

admin

कसमार : गुवई नदी में चेक डैम निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

admin

Leave a Comment