रिपोर्ट: अरविंद अग्रवाल
छत्तरपुर (ख़बर आजतक) : वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति छतरपुर के बैनर तले बाजार परिसर से लेकर अनुमंडल तक एक दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष रैली में भाग लिया बनवासी समिति के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि वन कानून 2006 के तहत समुदायिक व्यक्तिगत पट्टा नहीं दिया जा रहा है। मांग पत्र में वन कानून 2006 के तहत समुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा दिया जाए, अनुमंडलीय वन अधिकार समिति का बैठक त्रैमासिक किया जाए, वन विभाग पूर्वी पश्चिमी के माध्यम से फर्जी केस करना बंद कराया जाए,ग्राम चिल्होखुर्द/हुतुकदाग में अबैध रूप से माइंस खोला जा रहा है उसे बंद कराया जाए,वन सरक्षण कानून 2022 अभिलम्ब बंद किया जाए। इसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार को भी दिया गया है। मौके पर जनेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह,अनीता देवी, अमरदेव सिंह,मुरारी सिंह, शिवनाथ सिंह,उमेश राम, दशरथ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण रैली में शामिल थे।