गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में अलंकरण समारोह संपन्न

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में सत्र 2024 एवं 25 के लिए पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया | विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास द्वारा नवनियुक्त स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन छात्र-छात्रा को बैज पहनाकर अलंकृत कर शपथ दिलाया गया | आई. ई. पी. एल गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |

हेड बॉय बॉय के लिए मोहम्मद आसिफ अंसारी XII C, हेड गर्ल मिस कुमारी इशिका XII D , डिप्टी हेड बॉय मास्टर आर्यन रवानी XI B, डिप्टी हेड गर्ल मिस यामिनी सिन्हा XI C को अलंकृत किया गया | अशोक हाउस के लिए छात्र विश्वजीत कुमार XI B, छात्रा शालिनी श्री XI B मगध हाउस के लिए छात्र अंकित कुमार XI C, छात्रा आन्या कुमारी XI C, वैशाली हाउस के लिए छात्र प्रिंस कुमार यादव XI D, छात्रा डॉली रानी XI A विक्रम हाउस के लिए छात्र हर्ष कुमार XI A और छात्र हेजल हबीब XI B को हाउस कैप्टन छात्र-छात्रा के रूप में अलंकृत किया गया | डिसिप्लिन कैप्टन के लिए छात्र सूरज कुमार XI D, छात्रा नव्या रानी XI C तथा स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए छात्र अजीत कुमार XI B और छात्रा शुभी कुमारी कक्षा XI D को अलंकृत किया गया | विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एक कुशल नेतृत्व के लिए समर्पण, सहयोग एवं ईमानदारी का होना अत्यंत आवश्यक है |

Related posts

कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को जिला प्रशासन मुस्तैद, चाक–चौबंद की गई है व्यवस्था

Nitesh Verma

तेनुडेम में डूबे युवक की खोज जारी, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो लगातार रख रहे नज़र

Nitesh Verma

बिरसा मुंडा विमानपत्तन पर IIM राँची द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ

Nitesh Verma

Leave a Comment