गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल में ‘इको-क्लब’ गतिविधि के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में कक्षा के० जी० के नन्हे- मुन्हे विद्यार्थियों के द्वारा हरियाली दिवस के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शिक्षकों एवं बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया । साथ ही, उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही वायु-प्रदूषण दूर होता है , इसलिए पेड़ों को काटने से बचाना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए ।

अभिषेक विश्वास वरिष्ठ प्रबंधक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर आई.ई.एल. ओरिका, गोमिया एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी नन्हे विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि हरियाली सुख एवं समृद्धि का प्रतीक है।शिक्षक डी.पी. मुखर्जी (इको- क्लब इंचार्ज) ,शिक्षिकाएँ एन.दास.गुप्ता , प्रियंका रंजन, स्मृति कुमारी, अमृता ओझा, कविता सिंहा ,पूजा खत्री एवं एन.भट्टाचार्या की मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित की गई । मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का परीक्षाफल हुआ प्रकाशि‍त, महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट की विभाबारी सिंहिका को मिला पूरे राज्य में पहला स्थान

Nitesh Verma

राज्य की विधि व्यवस्था चौपट केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करे : विजय शंकर

Nitesh Verma

पेटरवार : अबुवा आवास में हो रही है गड़बड़ी : संघ

Nitesh Verma

Leave a Comment