गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस धूमधाम से मनाया गया

डिजिटल डेस्क

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में मंगलवार को प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता द्वारा अपने निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका का सामना करना और स्कूल और परिवार के बीच बंधन को मजबूत करना है ।

इस अवसर पर कक्षा पंचम् एवं षष्ट् के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर लघु नाटिका प्रस्तुति की गई । साथ ही, छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई और पंचम ‘अ’ के छात्र अभिषेक हांसदा द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया । राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि मातृ- पितृ देवो भव’ और बच्चे को शुभकामनाएं भी दिए एवं नव नियुक्त प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय अभिभावक दिवस परिवारों को एक सूत्र में बांधने में तथा संबंधों को और गहरा करने में मदद करता है।

आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दियें। शिक्षिका शिल्पी श्रीवास्तव,सुजाता दास एवं अन्य शिक्षिकाएँ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित की गई । मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related posts

अभाविप प्रदेश कार्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन

Nitesh Verma

बोकारो : एमजीएम स्कूल के दो खिलाड़ी 37th राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित

Nitesh Verma

चिन्मय विद्यालय बोकारो की शिवांगी राज वर्मा क्लेट में सफल

Nitesh Verma

Leave a Comment