गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल में मंगलवार को स्कूल असेंबली ग्राउंड में कक्षा एल के जी से पंचम के छात्रों ने इंटर सेक्शन ग्रुप प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के माध्यम से और असाधारण प्रतिभा प्रदर्शित की।

कक्षा एल के जी ‘अ’ से धृति जायसवाल और कनक प्रिया प्रथम स्थान प्राप्त की। यू के जी अ से आरुणि बोध और दिव्यांश गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त की। कक्षा प्रथम ‘ब’ से अपूर्वा प्रथम स्थान और महजबिन द्वितीय स्थान प्राप्त की । कक्षा द्वितीय ‘अ’ से मोहक मानेक प्रथम स्थान और आकांक्षा झा द्वितीय स्थान प्राप्त की। कक्षा तृतीय ‘ब’ से अभिषिकता और आरव आर्या प्रथम स्थान प्राप्त की । कक्षा चतुर्थ अ से देवत्री मुखर्जी प्रथम स्थान प्राप्त की। कक्षा पंचम ‘अ’ से मैथिली ठाकुर प्रथम स्थान और अनिकेत शर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया । यह प्रतियोगिता रचनात्मकता और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सह-पाठ्यचर्या गतिविधिय के तहत आयोजित की गई । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने छात्रों के कड़ी मेहनत और उत्साह की सराहना की ।साथ ही,विजेताओं को बधाई दिए। आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने विजेता छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी.

Related posts

मिशन स्माइल द्वारा कटे – फटे होंठ और तालु की नि:शुल्क सर्जरी 24 फरवरी से 27 फरवरी तक देवकमल हॉस्पिटल में

admin

परमवीर अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

admin

लाभुक को अबुआ आवास के लिए दी गई घूस की राशि डीसी ने लौटवाई, लाभुक ने समाहरणालय पहुँचकर डीसी का जताया आभार

admin

Leave a Comment