कसमार झारखण्ड धार्मिक बोकारो

पीरवाटांड़ में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत अंतर्गत पीरवाटांड़ स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने सपरिवार भाग लिया। वे इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि तथा जनकल्याण की कामना की।

पूर्व विधायक ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की और यज्ञ मंडप में बैठकर हवन सामग्री अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली।

पूर्व विधायक डॉ. महतो ने कहा कि प्राचीन परंपरा के अनुसार यज्ञ से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है, बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और जनमानस को मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करते हैं।

मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, प्रवचन और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related posts

डीएवी सेक्टर -4 में 11वीं की कक्षाओं का आरंभ आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ

admin

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

बोकारो के हरला में पॉलट्री फार्म की आड़ में बेचा जा रहा था शराब, 450 लीटर शराब के साथ संचालक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment