कसमार झारखण्ड धार्मिक बोकारो

पीरवाटांड़ में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत अंतर्गत पीरवाटांड़ स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने सपरिवार भाग लिया। वे इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि तथा जनकल्याण की कामना की।

पूर्व विधायक ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की और यज्ञ मंडप में बैठकर हवन सामग्री अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली।

पूर्व विधायक डॉ. महतो ने कहा कि प्राचीन परंपरा के अनुसार यज्ञ से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है, बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और जनमानस को मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करते हैं।

मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, प्रवचन और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related posts

डीएवी सेक्टर-6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

admin

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

हेमन्त सोरेन से मिला झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन व झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन का शिष्टमंडल

admin

Leave a Comment