झारखण्ड राँची

पुरुलिया ‐ विल्लुपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को राँची से चलाने की उठी माँग

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद समीर उराँव के निर्देश पर दक्षिण-पूर्व रेलवे से ZRUCC सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सप्ताह में 2 दिन चलने वाली विल्लुपुरम ‐ पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने की माँग उठाई है। इस पत्र में कहा गया कि वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में इलाज कराने जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही दक्षिण भारत को जाने वाले विद्यार्थी, श्रमिक, मरीज़ व पर्यटक सभी के लिए यह ट्रेन बहुत उपयोगी है। झारखंड की राजधानी राँची से वर्तमान में दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों में तीन महीने पहले भी टिकट उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में 16 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में अतिरिक्त 3AC के 4 कोच और 2AC का एक कोच लगाकर राँची तक विस्तारित किया जाए।

गौरतलब है कि वर्तमान में यह ट्रेन 12 घंटे पुरुलिया स्टेशन पर खड़ी रहती है और इसे रखरखाव के लिए आद्रा ले जाया जाता है। राँची विस्तार करने से भारतीय रेल के राजस्व में अतिरिक्त वृद्धि के साथ ही झारखंड के रेल यात्रियों की सुविधा में भी बढ़ोत्तरी होगी।

Related posts

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने फिर लहराया कामयाबी का परचम

admin

48 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मी का शव हुआ बरामद

admin

अजय नाथ शाहदेव के चुनाव प्रचार में उतरीं धर्मपत्नी अरुंधती शाहदेव, बैठक कर चुनाव जीताने की अपील की

admin

Leave a Comment