झारखण्ड धनबाद

पुलिस विभाग में प्रोन्नती पाने वाले अधिकारियों के लिए पिपिंग सेरेमनी आयोजित

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक):- न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को पुलिस विभाग में प्रोन्नती पाने वाले अधिकारियों के लिए पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई । जिन पुलिस कर्मियों को प्रमोट किया गया उनमें कुल 254 लोग शामिल हैँ।सिपाही/हवलदार से 250 पुलिस कर्मियों को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नती दी गई, इसके साथ ही 3 पदाधिकारियों को पुलिस निरीक्षक व 1 को अवर पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नती दी गई।

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रोन्नती पाने वाले सभी पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी। एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अधिकारियों को प्रोन्नती के बाद मिलने वाला स्टार लगाया।एसएसपी ने कहा कि प्रोन्नती पाने वालों के लिए उनके जीवन में यह एक यादगार क्षण है। उन्होंने प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेवारियों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने को कहा।पिपिंग सेरिमनी में

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालव द्वितीय डी एन बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

admin

युवा जदयू कार्यालय में मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर व आर्यभट्ट की जयंती

admin

पतरातू डैम में ‘ऐसी क्रूज’ का मजा ले सकेंगे पर्यटक, इतना रुपया रखा गया किराया

admin

Leave a Comment