झारखण्ड राँची हज़ारीबाग

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पथराव, नवनिर्वाचित विधायक रोशन चौधरी पर लगाया आरोप

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): बड़कागाँव के पूर्व अंबा प्रसाद के घर पर रविवार की सुबह कुछ लोगों ने पथराव किया। इस पथराव में उनकी मारुति गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। बड़कागाँव विधानसभा सीट के चुनाव नतीजे आने के बाद सबसे पहला हमला पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर हुआ है। उनके घर पर रविवार की सुबह कुछ लोगों ने पथराव किया। इस पथराव में उनकी मारूति गाड़ी के शीशे टूट गए हैं।

वहीं अंबा प्रसाद ने जिला प्रशासन से न्याय की माँग की और पथराव के पीछे नवनिर्वाचित विधायक रोशन चौधरी के दबंग समर्थकों का हाथ होने का आरोप अंबा प्रसाद ने लगाया है।

अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपनी टूटी हुई गाड़ी की तस्वीर पोस्ट की और कहा है कि क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर? अंबा प्रसाद ने कहा कि अभी कल ही चुनाव के नतीजे आए और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया।

आखिर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे ? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए।

दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है। अंबा प्रसाद ने जिला प्रशासन से न्याय की माँग की है।

Related posts

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

वेदांता ईएसएल ने जीविका परियोजना के तहत अगरबत्ती निर्माण इकाई का किया उद्घाटन

admin

बीआईटी मेसरा में कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट, 20 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

admin

Leave a Comment