झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार के वन विभाग परिसर में बन रहे गेस्ट हॉउस में भारी अनियमिता : विधायक

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत वन विभाग में बन रहे गेस्ट हॉउस का निरक्षण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो और बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान बन रहे गेस्ट हॉउस मे घोर अनियमित पाई। वहीं गेस्ट हॉउस के निर्माण कार्य में लगे राजयमिस्त्री से योजना के बारे मे जानकारी ली।

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने योजना से सम्बंधित प्रकालन की मांग की तो राज्य मिस्त्री ने बताया की डीएफओ बोकारो के दिशा-निर्देश पर कार्य किया जा रहा है। जब गेस्टहॉउस के कनिये अभियंता के बारे मे पूछा गया की गेस्टहॉउस के निर्माण के कनीय अभियंता कहां है और उसके गैर मौजूदगी में गेस्ट हॉउस का निर्माण कैसे किया जा रहा है तब राजयमिस्त्री ने बताया की इसके कनीय अभियंता कोलकाता में रहते हैं और कभी कभार आते जाते है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा ज़ब गेस्ट हॉउस भवन की छत ढलाई हो तो कनीय अभियंता को निर्माण स्थल पर मौजूद होना चाहिए और गेस्ट हॉउस भवन निर्माण प्रककालन के अनुसार गुणवतापूर्ण होना चाहिए मगर गुणवतापूर्ण कार्य नहीं दिख रहा है। काम मे अनियमिता वर्ती जा रही है। वहीं गोमिया विधायक ने कहा की कार्य पूर्ण रूप से सही नहीं हो रहा है पूर्ण दिवार में कहीं भी लिंटर नहीं है यहां लुट खसोड मचा हुवा है।इस तरह का कार्य पहली बार देखने को मिल रहा है की बिना लिंटर या बिना दिवार को बांधे ढलाई का कार्य किया जा रहा है। मसाले की क्वालिटी भी सही नहीं है बिना अधिकारी के ही कार्य मन माने ढंग से किया जा रहा है।

Related posts

यूपीए गठबंधन का नया नामकरण इंडिया रखने से भाजपा नेताओं में बढ़ी बेचैनी: राजद

Nitesh Verma

आजसू पार्टी बोकारो जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।

Nitesh Verma

डॉ. रामदयाल मुण्डा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment