गोमिया झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की ओर से पेटरवार वन क्षेत्र कार्यालय के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम की ओर से चेक पोस्ट का निर्माण कर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार को चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अजय कुमार और सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की और से बोकारो सीमा में प्रवेश करने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया गया। पेटरवार में चेक पोस्ट बनाने का मुख्य उद्देश्य यह यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बोकारो जिला में विभिन्न प्रदेशों से एंव दुसरे जिलाअों से प्रवेश करने वाले छोटी – बड़ी वाहनों की जांच करना ताकि चुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो सके।

Related posts

बीजेपी ने झारखंड से घोषित किया अपना राज्यसभा उम्मीदवार, डॉ. प्रदीप वर्मा को दिया मौका

Nitesh Verma

संतोष सोनी ने हेमन्त सोरेन पर बोला हमला, कहा ‐ “हेमन्त इंडिया की कठपुतली”

Nitesh Verma

खैराचातर में गैस चूल्हे में नास्ता बनाने के क्रम कपड़े में आग लगने पर 28 वर्षीया महिला की घटनास्थल ही मौत।

Nitesh Verma

Leave a Comment