अपराध झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार में उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत बिलहोरब्डा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 8,000 केजी जावा महुआ शराब एवं 450 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त किया।

वहीं अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं को नष्ट किया। छापेमारी के क्रम में फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे।
जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related posts

पेटरवार में राष्ट्रवादी विचारक आदरणीय पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का किया गया स्वागत

admin

बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने प्रबंधन के विरोध में सड़क पर निकाला प्रदर्शन

admin

85-Year-Old Sudhir Kumar Ambasth to Be Honored by Chitragupt Mahaparivar

admin

Leave a Comment