झारखण्ड बोकारो

“प्रधानमंत्री ने किया ओसप सहित 85 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास”

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 85 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं उद्धघाटन किये। इसके अतिरिक्त देश मे 10 नए वन्दे भारत ट्रेनों जिसमे रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन जिसका ठहराव आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर है और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत पूरे भारत के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे ओसप स्टॉल और ओसप ट्राली का भी उद्धघाटन किये। ज्ञात हो कि आद्रा मंडल में लगभग 49 लाख की लागत से 7 ओसप स्टॉल्स, 7 स्टेशनों जिनमे आद्रा, जयचंडी पहाड़, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर, बोकारो, भागा, पुरूलिया स्टेशन में स्थापित किये गए है तथा लगभग 55 लाख की लागत से कुल 23 ओसप ट्राली आद्रा मंडल में लगने है, जिनमे से 7 ओडोप ट्राली 4 स्टेशनों आद्रा बाँकुड़ा , पुरूलिया , बर्नपुर चल रहे है। शेष 16 ट्राली जो इसी वर्ष लगने वाले है, इसमे से 7 ट्राली के लिए :- मधुकुण्डा, रामकनाली, चंद्रकोणा रोड, गरबेता, बोआईचंडी, इन्द्रबिल और झांटीपहाडी का चयन कर लिया गया। इस अवसर पर आद्रा मंडल के 4 प्रमुख स्टेशनों पुरूलिया, बाँकुड़ा, बिष्णुपुर और बोकारो रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधीगण भी शामिल हुए जिनमे शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार, सांसद पुरूलिया ज्योतिर्मय महतो, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, विधायक बाँकुड़ा निलाद्री शेखर दाना, विधायक छतना सत्यनारायण मुखर्जी, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, अपर मंडल रेल प्रबंधक खगेन्द्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा आस-पास के नागरिकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय कुशल कारीगरों व श्रमिकों को जनप्रतिनिधियों के हाथों सम्मानित भी किया गया।

Related posts

क्षतिग्रस्त पुल का समय रहते मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता :

Nitesh Verma

सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवक मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

Nitesh Verma

बीएसएल में दो दिवसीय सेफ्टी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू की गई

Nitesh Verma

Leave a Comment