गोमिया झारखण्ड बोकारो

बचपन गोमिया ने बच्चों एवं माताओं संग मनाई होली

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग स्थित बचपन प्ले स्कूल, हजारी ने होली के अवसर पर बच्चों संग माताओं के लिए कार्यक्रम “रंगोंत्सव सह होली मिलन” का आयोजन किया।
विद्यालय परिवार ने सभी माताओं एवं बच्चों को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में सांकेतिक होलिका दहन के साथ हुआ। होलिका दहन की पौराणिक कथा, होली की परंपरा, महत्व एवं भारतीय संस्कृति पर भी प्रकाश डाला गया।
अतिथियों ने मटका तोड़ एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने सम्भाषण, होली विशेष लोक कथा के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया। उपस्थित माताओं एवं शिक्षिकाओं ने होली विशेष जायके का आनंद लिया, रंगोंत्सव के गीतों पर झूम झुमकर एक दूसरे को ग़ुलाल लगाया एवं होली की परस्पर बधाई और शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल निदेशक ब्रज नन्दन सिंह, बिनोद कुमार यादव, रीतेश कुमार सिंह, दीपशिखा श्रीवास्तव, पुर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, बसंती कुजूर, नासिर एवं सल्लू का विशेष योगदान रहा।

Related posts

ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जेंडर स्टडीज के क्षेत्रों पर अध्ययन हेतू एक्सआईएसएस और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Nitesh Verma

राँची (खबर आजतक): ट्राइबल वूमेन एंटरप्रेन्योर सब कमिटी की चेयरमैन माला कुजूर को आदिवासी महोत्सव में आदिवासी व्यंजन में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल एवं आईटी चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा।

Nitesh Verma

सत्ता में रहकर सट्टा कारोबार चलाना छत्तीसगढ़ काँग्रेस की हकीकत: प्रदीप वर्मा

Nitesh Verma

Leave a Comment